गीदम- नाबालिक बच्ची से छेड़छाड़ का आरोपी ,मोहम्मद रफीक 2 घण्टे के भीतर गिरफ्तार

Spread the love

गीदम : गीदम जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अपराधों की रोकथाम एवं असामजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्रीमान गौरव राय जिला दन्तेवाड़ा के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजनाला स्मृतिक,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी श्री गोविन्द दीवान थाने के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय पटेल के नेतृत्व में गीदम पुलिस लगातार असामाजिक व आपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है।

दिनांक 10.03.2025 को प्रार्थीया द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 10.03.2025 को शाम करीबन 4ः30 बजे इसकी बेटी और बेटा दोनो गीदम वॉच एण्ड इलेक्ट्रानिक दुकान गीदम में अपने वॉच का बेल्ट बदलने के लिये गये थे। गीदम वांच एण्ड इलेक्ट्रानिक दुकान में अपने वांच का बेल्ट चेंज करवाने के दौरान दुकान मालिक मोहम्मद रफीक के द्वारा बालिका को वाच का बेल्ट दिखाये जिसे बालिका देखने लगी उसी दौरान मोहम्मद रफीक के द्वारा अपने दुकान में काम करने वाले नौकर को दुकान से बाहर भेज दिया व बालिका के पास आकर अपने नीचे पहने हुये कपड़ा व अण्डरवियर को थोड़ा नीचे खिसका दिया व गंदी नियत से अपना गुप्तांग दिखाया । पीडिता के द्वारा बताने पर प्रार्थिया अपने पति को पुरी बात बताई। थाने में प्रार्थिया द्वारा लिखित आवेदन पर थाना गीदम में दिनांक 10.03.2025 के 00.44 बजे अपराध क्रमांक 22/2025 79 बीएनएस लैगिंग अपराध से बालको का संरक्षण अधि. 2012 की धारा 8,12 कर विवेचना में लिया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम होने पर आरोपी को विधिवत् रात्रि 02.30 बजे गिरफ्तार कर रात्रि होने से सुरक्षार्थ थाना में रखकर दिनांक 11.03.2025 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

महत्वपूर्ण भूमिकाः- उनि0. शशिकांत यादव, सउनि0 संतोष यादव, अनिल ध्रवे प्र0आर0 341 राजकुमार ,, मनोज भारद्वाज, आर0 देवेन्द्र नेताम , ईश्वर राम ठाकुर, , बालचंद गावड़े पुरूषोत्तम पटेल।

—————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *