गीदम : अवैध गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी “1,50,000/- (एक लाख पचास हजार रूपये) के गांजा के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार…

Spread the love

गीदम : जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अपराधों की रोकथाम एवं असामजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्रीमान गौरव राय जिला दन्तेवाड़ा के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामकुमार बर्मन, के मार्गदर्शन एवं गोविन्द दीवान एसडीओपी बारसूर के पर्यवेक्षण में एवं निरीक्षक विजय पटेल के नेतृत्व में थाना गीदम पुलिस के द्वारा लगातार अवैध कार्य एवं नशे के कारोबार में संलिप्त आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 22.03.2025 को नियमित चेकिंग अभियान के दौरान मुखबीर की सूचना के आधार पर समलूर में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखने की सूचना पर आरोपी भारत सिंह ठाकुर उर्फ भरत पिता स्व. बलदेव ठाकुर उम्र 62 वर्ष साकिन कबाड़ी पारा समलूर थाना गीदम जिला दन्तेवाड़ा के पास से 4.467 कि.ग्रा. गुलाबी रंग की थैली में खाखी रंग का टेप से लिपटा हुआ गांजा बरामद हुआ एवं अन्य प्रकरण में आरोपी छबीन्द्र ठाकुर पिता स्व. चरण सिंह ठाकर उम्र 26 वर्ष साकिन कबाड़ी पारा समलूर थान गीदम जिला दन्तेवाड़ा ने अपने घर के बाड़ी में साड़ी का घेरा लगाकर चोरी छिपे गांजा की खेती किया था!जिस पर कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 9.450 कि.ग्रा. गांजा के पौधे बरामद किया गया। कुल गांजा की कीमत 1,50,000/- रूपये है। दोनो ही प्रकरण में थाना गीदम में एनडीपीएस की कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड में जेल भेजा गया ।

कार्यवाही में उप निरीक्षक शशिकांत यादव , सउनि संतोष यादव , अनिल ध्रुर्वे , प्रशांत सिंह प्र.आर. राजकुमार सिंह, प्रधान आरक्षक सुनैना पटेल, महिला आरक्षक काजल वेलादी, रेखा वर्मा, आरक्षक गिरीश नेताम, मनीष ठाकुर , हरिराम यादव, ईश्वर ठाकुर, देवेन्द्र नेताम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *