मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना वनांचल के निवासियों के लिए वरदान – केदार कश्यप

Spread the love

नारायणपुर : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कन्याओं का विवाह सम्मानपूर्वक और धूमधाम से संपन्न कराया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले के 120 जोड़े इस योजना से लाभान्वित हुए हैं।

इस योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन 27 मार्च (गुरुवार) को इंडोर स्टेडियम माहका में किया गया। इस अवसर पर **मुख्य अतिथि के रूप में वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप उपस्थित रहे।

दहेज प्रथा से मुक्त विवाह को बताया आदर्श

मंत्री केदार कश्यप ने नवदम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि वनांचल क्षेत्रों में दहेज प्रथा की अनुपस्थिति विवाह को सरल और सहज बनाती है। सरकार ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप गरीब परिवारों के बेटों-बेटियों के सुखमय जीवन के लिए इस योजना की शुरुआत की है, जिससे प्रदेश के लाखों परिवार लाभान्वित हो रहे हैं।

योजना के तहत मिल रही आर्थिक सहायता

इस योजना का लाभ गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले अथवा मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत राशन कार्डधारी परिवारों को दिया जाता है। एक परिवार की अधिकतम दो कन्याएं इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकती हैं। सरकार की ओर से प्रत्येक कन्या को कुल 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिसमें 15 हजार रुपये की सामग्री और 35 हजार रुपये की राशि बैंक ड्राफ्ट या खाते के माध्यम से दी जाती है। सरकार की इस पहल से गरीब परिवारों को आर्थिक राहत मिल रही है और उनकी बेटियों का विवाह सम्मानपूर्वक संपन्न हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *