Chaitra Navratri Date 2025: नवरात्रि हिंदू धर्म के सबसे बड़े पर्वों में से एक है। इस साल चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू होकर 06 अप्रैल को समाप्त होगी। नवरात्रि के दौरान शक्ति की देवी माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा बड़े ही श्रद्धा भाव से की जाती है। आमतौर पर भक्त पूरे नौ दिनों तक व्रत रखते हैं और माता की आराधना में लीन रहते हैं।
मान्यता है कि माँ दुर्गा ने अलग-अलग अवतार लेकर राक्षसों का संहार किया था, इसलिए भक्त उन्हें इन्हीं स्वरूपों में पूजते हैं। इस दौरान व्रतधारी मांस, अनाज, शराब, प्याज और लहसुन का सेवन नहीं करते और पूरी तरह सात्त्विक भोजन ग्रहण करते हैं। नवरात्रि का शुभारंभ पहले दिन माँ शैलपुत्री की पूजा से होता है और फिर अगले आठ दिनों तक माता के विभिन्न स्वरूपों की उपासना की जाती है।
नवरात्रि व्रत रेसिपी-
नवरात्रि व्रत के दौरान सबसे अधिक खाए जाने वाले फूड्स में से एक है साबूदाना. साबूदाना की खीर को आसानी से आप घर पर बना सकते हैं. इसे हेल्दी बनाने के लिए इसमें आप ड्राई फ्रूट्स और इलाइची पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
चैत्र नवरात्रि शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्रि की शुरुआत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है. इस साल प्रतिपदा तिथि शनिवार, 29 मार्च को शाम 04:27 बजे पर शुरू होगी, जबकि समापन रविवार, 30 मार्च को दोपहर 12:49 बजे पर होगा. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, चैत्र नवरात्रि रविवार, 30 मार्च से शुरु हो जाएगी.
घट स्थापना मुहूर्त
चैत्र नवरात्रि में कलश स्थापना नवरात्रि के पहले दिन होती है. इस दिन सुबह 6:13 बजे से सुबह 10:22 बजे से, दोपहर 12:01 बजे से 12:50 बजे तक घट स्थापना कर सकते हैं.