रायपुर : छत्तीसगढ़ में मार्च महीने में ही लू जैसे हालात बनने लगे हैं. राजधानी रायपुर का तापमान शुक्रवार को 40 डिग्री के करीब पहुंच गया. वहीं, प्रदेश की संस्कारधानी के रूप में जाने जाना वाला शहर राजनांदगांव सबसे गर्म रहा है. राजनांदगांव का तापमान 40.5 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही न्यायधानी बिलासपुर और राजधानी रायपुर में भी लू जैसे हालात हैं.
छत्तीसगढ़ में सामान्यता अप्रैल महीने में 40 डिग्री टेम्परेचर पहुंचता है, लेकिन इस साल अभी मार्च आधा ही गुजरा है, लेकिन तापमान 40 डिग्री को पार कर चुका है. बिलासपुर और रायपुर में भी शुक्रवार को लू जैसे हालात रहे. यहां भी तापमान 40 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों में दिन के तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. प्रदेश में तापमान बढ़ने की वजह खुला आसमान बताया जा रहा है. इसकी वजह से सूरज की किरणें सीधे धरती पर पड़ रही हैं, इसलिय टेम्परेचर बढ़ा है.
राजधानी रायपुर में आज भी 40 डिग्री रहेगा पारा
रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा पहुंच गया है. राजधानी रायपुर में शनिवार को भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है. इससे पहले रायपुर में शुक्रवार को पारा 40 डिग्री के करीब यानी 39.8 डिग्री पहुंच गया था, जोकि नॉर्मल तापमान से 5.1 डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम तापमान भी यहां 24.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो औसत से 3.7 डिग्री ज्यादा था.
सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा
वहीं, न्यायधानी बिलासपुर भी काफी गर्म रहा. यहां शुक्रवार को पारा 40.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा है. वहीं, शहर में न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री ज्यादा रहा. गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में दिन का पारा 38.3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, रात का तापमान 19.2 डिग्री रहा. वहीं, बस्तर का तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया.
तापमान पर एक नजर में
शहर तापमान
- रायपुर 39.8 डिग्री
- राजनांदगांव 40.5 डिग्री
- बिलासपुर 40.1 डिग्री
- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 38.3 डिग्री
- बस्तर 38 डिग्री
तापमान बढ़ने से कब बनते है लू के आसार
मौसम विभाग के अनुसार लू के आसार तापमान बढ़ने से तब बनते हैं, जब मैदानी क्षेत्र का तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री बढ़ जाए और 40 डिग्री तक पहुंच जाए, तो उस क्षेत्र में लू जैसे हालात बन जाते हैं. इस समय छत्तीसगढ़ के अधिकांश क्षेत्र में तापमान 40 डिग्री पहुंचने लगा है और यह सामान्य से 4-5 डिग्री ज्यादा है. इसलिए इन शहरों में लू जैसे हालात बन रहे हैं.
अम्बिकापुर में रात का तापमान सबसे कम
छत्तीसगढ़ के सरगुजा क्षेत्र में गर्मी से थोड़ी राहत है. यहां दिन का तापमान तो बढ़ा है, लेकिन रात का तापमान सामान्य से थोड़ा कम है. प्रदेश में शुक्रवार को अम्बिकापुर में सबसे कम रात का तापमान 14.4 डिग्री दर्ज किया गया.