सुकमा : किस्टाराम क्षेत्र में माओवादियों और सुरक्षाबलों के जवानों के बीच मुठभेड़ चल रही है. दोनों ओर से रुक रुककर फायरिंग हो रही है. आज सुबह जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई.
सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने मिली जानकारी के मुताबिक थाना किस्टाराम क्षेत्र में माओवादियों के उपस्थिति के सूचना मिली थी. जिसके बाद शुक्रवार को जिला सुकमा डीआरजी और कोबरा की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सल विरोधी सर्च अभियान के लिए रवाना हुई. आज सुबह से नक्सलियों और जवानों के बीच फायरिंग शुरू हो गई. दोनों ओर से रुक रुककर गोली बारी हो रही है.
मुठभेड़ स्थल और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के जवान सघन सर्चिंग कर रहे हैं. एसपी ने बताया कि नक्सल ऑपरेशन पूरा होने के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी.