बिलासपुर : जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात मस्तूरी-पेंड्रीडीह बाइपास पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा धुमा और सिलपहरी के बीच हुआ, जब ट्रेलर के ड्राइवर ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद युवक का सिर ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक के पास मिले मोबाइल के जरिए उसकी पहचान बिल्हा क्षेत्र के ग्राम बिटकुली निवासी के रूप में की गई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मरच्यूरी भेज दिया है, जहां बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। हादसे के बाद ट्रेलर का ड्राइवर वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।