CG : शराब पीकर स्कूल आने और बच्चों को बेरहमी से पीटने वाले शिक्षक पर एक्शन, जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित

Spread the love

सरगुजा: जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम गुमगरा खुर्द बरती पारा में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी शैलेंद्र सिंह पोर्ते जो शराब का सेवन कर स्कूल आते थे एवं बच्चों के साथ अमानवीय तरीके से मारने पीटने के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को निलंबित किया है।24 फरवरी को गुमगरा खुर्द बरती पारा में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी शैलेंद्र सिंह पोर्ते शराब सेवन कर स्कूल पहुंचे थे।ग्रामीणों की शिकायत पर संकुल समन्वयक विनोद गुप्ता जांच हेतु स्कूल पहुंचे और जांच के दौरान शिक्षक शराब के नशे में धुत पाए गए। और शिक्षक द्वारा अमानवीय तरीके से बच्चों से मारने पीटने की बातें भी सामने आई जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी छत्तीसगढ़ सेवा सिविल आचरण नियम 1965 के उल्लंघन का दोषी पाते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल निलंबित किया गया निलंबन अवधि में मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय उदयपुर नियत किया गया है। इस दौरान उन्हें जीवन निर्वहन भत्ते की पात्रता होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *