ब्रेकिंग : 15 साल बाद बीजेपी महापौर ने पेश किया इतने करोड़ रुपए का बजट, राजधानी को मिली कई बड़ी सौगातें…!!

Spread the love

रायपुर। रायपुर नगर निगम में 15 साल बाद बीजेपी सत्ता में आई है। भाजपा महापौर मीनल चौबे ने आज 28 मार्च को अपना पहला बजट पेश किया है। महापौर मीनल चौबे ने 1529 करोड़ 53 लाख रुपये का नगर निगम बजट पेश किया। यह उनका पहला बजट है, जिसमें रायपुरवासियों को कई अहम सौगातें मिली हैं। बजट में शहर के विकास, आधारभूत सुविधाओं के विस्तार, स्वच्छता, जल आपूर्ति, सड़क निर्माण और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी गई है।

बजट अभिभाषण के दौरान महापौर मीनल चौबे ने कहा की यह बजट रायपुर शहर के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। हमारा लक्ष्य नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना और रायपुर को स्वच्छ, सुंदर और स्मार्ट सिटी बनाना है।

इस बजट में नागरिक सुविधाओं को मजबूत करने और शहर के सतत विकास को प्राथमिकता दी गई है। महापौर के इस पहले बजट से रायपुरवासियों को उम्मीद है कि शहर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

रायपुर नगर निगम के बजट में महत्वपूर्ण योजना एवं कार्यक्रम

सेंट्रल लाइब्रेरी और रीडिंग जोन: छत्तीसगढ़ शासन ने रायपुर जिले में नालंदा परिसर की तर्ज पर युवाओं को पढ़ाई की विश्वस्तरीय सुविधाएं देने के लिए 500 सीटर के 2 सेंट्रल लाइब्रेरी और रीडिंग जोन निर्माण के लिए राशि 2284.56 लाख रुपए के नवीन मद की स्वीकृति दी है.

रायपुर नगर निगम के बजट में खास: मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के क्रियान्वयन के लिए नगर पालिक निगम रायपुर के लिए राज्य शासन द्वारा राशि 9300 लाख रुपए नवीन मद अंतर्गत शामिल किए गए हैं. इस योजना के तहत रायपुर के 18 प्रमुख रोड जंक्शन, महादेव घाट पुर्नउद्धार योजना फेस-1, तेलीबांधा चौक के पास टेक्नो टावर तैयार किए जाएंगे, जिसमें युवाओं की शैक्षणिक गतिविधियों के लिए वर्किंग स्पेस, ट्रेड और आईटी टावर विकसित किए जाएंगे.

अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों के लिए राशि 3761 लाख रूपए इस मद के अंतर्गत शामिल किया गया है. इसके तहत गौरवपथ और चौड़ीकरण कार्य, सीएसीबी चौक से पचपेड़ी नाका तक रोड निर्माण हेतु राशि 1500 लाख रुपए, छुईया तालाब सौंदर्यीकरण के लिए राशि 300 लाख रुपए, ठक्कर बाबा वार्ड क्रमांक 17 में दो हजार किलो लीटर क्षमता, 25 मीटर स्टेजिंग का नया जलागार निर्माण, राइजिंग लाइन, डिस्ट्रीब्यूशन लाइन, घरेलू कनेक्शन, पीएलसी स्कोडा ऑटोमेशन कार्य के लिए राशि 1961 लाख रूपए का व्यय शामिल है.

महिला स्वावलंबन योजनाएं: दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी गरीबों / महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकण किया जा रहा है. शहरी आजीविका मिशन के तहत महिला स्व सहायता समूह की दीदीयों को “बैंक लिंकेज’ से जोड़कर आर्थिक सशक्तिकरण किया जाएगा, साथ ही उनके कौशल प्रशिक्षण/उनके द्वारा चुने गए व्यवसाय से संबंधित प्रशिक्षण करवाया जाएगा.

स्ट्रीट वेंडर्स को डिजिटल लेनदेन का प्रशिक्षण: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर बनाने के साथ साथ उनको डिजिटल लेनदेन का प्रशिक्षण दिया जाएगा, इनके परिवार के सदस्यों को शासन की अन्य योजनाओं का लाभ दिलवाया जाएगा.

रायपुर के बाजार होंगे विकसित: Vending Zone के तहत चिन्हांकित स्थानों को विकसित किया जायेगा. Market Development Plan के तहत बाजारों को विकसित किया जाएगा.

थर्ड जेंडर को सशक्त बनाने प्रशिक्षण: तृतीय लिंग के समूहों को चिन्हांकित कर उनको / उनकी रूचि के अनुसार प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें और आर्थिक / सामाजिक रूप से सशक्त बन सकें.

कामकाजी महिलाओं के लिए वर्किंग वुमन हॉस्टल: रायपुर शहर की कामकाजी महिलाओं की आवास संबंधी दिक्कतों को दूर करने रायपुर में तीन स्थानों पर कामकाजी महिला-वसति गृह (Working Women’s Hostel) का निर्माण किया जाएगा.

सार्वजनिक स्थलों विशेषकर बाजारों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में महिलाओं के लिए स्वच्छ व सुविधायुक्त महिला प्रसाधन गृह (Women’s Rest Room) बनाए जाएंगे, जिसमें सेनेटरी वेंडिंग मशीन एवं बेबी फीडिंग रूम भी स्थापित होंगे.

सार्वजनिक स्थलों पर महिला सुरक्षा विषयक प्रबंधन के तहत सर्विलेंस कैमरे स्थापित होंगे. महिला स्वावलंबन, सुरक्षा व सुविधा विस्तार के लिए 20 लाख का बजट प्रावधान किया गया है.

रायपुर नगर निगम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जोन कार्यालयों में स्थित महिला शौचालय में महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन और इंसीनेटर मशीन लगाया जाना है. वार्षिक कुल लागत 25 लाख का बजट प्रावधान किया गया है.

महिला स्वावलंबन व रोजगार सृजन गतिविधियों के प्रभावी संचालन के लिए राज्य शासन द्वारा राशि रूपए 10 करोड़ प्रदान किया गया है. इस राशि से गारमेंट फैक्टरी का संचालन किया जाएगा और स्थानीय महिलाओं व युवाओं को रोजगार से जोड़कर आर्थिक समृद्धि प्रदान की जाएगी.

युवा वर्ग के लिए: रायपुर में युवाओं के लिए यूथ हॉस्टल तैयार किए जाएंगे, साथ ही राष्ट्रीय व राज्य के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे युवा प्रतिभागियों के लिए नालंदा लाइब्रेरी की तर्ज पर रायपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में सर्व-सुविधायुक्त हाईटेक लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी, जिससे कि निवास क्षेत्र के आस-पास शांत व सुविधायुक्त वातावरण में पठन-पाठन की सुविधा युवाओं को मिल सकें. यूथ हॉस्टल के लिए राशि 15 करोड़ रुपए एवं नालंदा लाइब्रेरी के लिए 22.48 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

नगर निगम में प्ले जोन तैयार किए जाएंगे, जिससे बच्चे व युवा खेल गतिविधियों से जुड़कर शहर के सामाजिक स‌द्भाव व खेल भावना से आगे बढ़ सकें. इसके लिए राज्य शासन द्वारा 2.5 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की गई है.

ऐतिहासिक / सांस्कृतिक प्रयोजन के लिए: रायपुर शहर के आध्यात्मिक व धार्मिक प्रसंगों के लिए प्रतिष्ठित महादेव घाट के सौंदर्याकरण की योजना तैयार कर इस पर अमल शुरू किया जाएगा. इस के लिए 15 करोड़ का प्रावधात है. ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण कार्य इस वित्तीय वर्ष में किया जायेगा.

व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहन: रायपुर में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, क्रिस्टल आर्केड कॉमर्शियल हब और ट्रेड टॉवर जैसे महत्वपूर्ण बिजनेस हब तैयार किए जाएंगे, जहां युवा उद्यमियों को स्वरोजगार के साथ ही स्टार्टअप गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. इस कार्य के लिए 219 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.

द्विव्यांगजनों के लिए: रायपुर में सर्व चिकित्सकीय सुविधायुक्त दिव्यांग पार्क, दिव्यांग फ्रेंडली भवन व प्रसाधन गृह स्थापित होंगे. बजट में लगभग 10 करोड़ रुपए का प्रावधान है.

नव रोजगार के लिए: जोन कार्यालय क्षेत्र अंतर्गत स्थल चयन कर चौपाटी का निर्माण किया जाएगा. इससे छोटे व्यापारियों/पथ विक्रेताओं को अपने व्यवसाय के लिए उपयुक्त जगह मिलेगी.

नवाचारों व स्टार्ट-अप गतिविधियों से युवा कल्याण व रोजगार सृजन कार्यक्रमों से जुड़कर युवाओं के लिए नये कार्य स्थल एवं इनोवेशन सेंटर स्थापित करने इस बजट में 10 करोड़ का प्रावधान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *