बजट को लेकर भाजपा ने जारी किया ये कार्टून, लिखा, विष्णु के सुशासन में प्रदेश की प्रGATI को लगे नए पंख

Spread the love

CG_की_प्रGATI_का_बजट: विष्णुदेव सरकार के कार्यकाल का दूसरा बजट कल सदन में पेश किया गया। वित्त मंत्री ने इस बजट को GATI नाम दिया है। पूरे देश में छत्तीसगढ़ के बजट की कल चर्चा हुई। बजट को लेकर भाजपा ने कार्टून पोस्टर जारी किया है। कार्टून पोस्टर में साय सरकार के दूसरे बजट का जिक्र किया गया है। इस पोस्टर में सीएम विष्णुदेव साय नजर आगे वाहन चलाते नजर आ रहे हैं।

भाजपा ने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा है कि विष्णु के सुशासन में प्रदेश की प्रGATI को लगे नए पंख। कार्टून में वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी दिख रहे हैं। साथ में छत्तीसगढ़ की जनता भी है।

मुख्यमंत्री बोले, बजट से छत्तीसगढ़ के विकास को मिलेगी तीव्र गति

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ऐसी अधोसंरचना की जरूरत होगी जो एक विकसित औद्योगिक राज्य की जरूरतों को पूरी करती हो। इसके लिए हमने बजट में विशेष प्रावधान किये हैं। रायपुर-दुर्ग मेट्रो सेवा का सर्वे होगा। नये औद्योगिक पार्क स्थापित कर रहे हैं। इसके लिए 700 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। महानदी- इंद्रावती तथा कोडार-सिकासर जैसी नदियों को जोड़ेंगे, खेती में निवेश करेंगे। नई सिंचाई परियोजनाओं के लिए 1500 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बजट में मानव संसाधन को सहेजने के लिए नये अस्पतालों, आधुनिक स्कूलों और इनमें पर्याप्त स्टाफ के संबंध में व्यवस्था की है। राज्य की नई औद्योगिक नीति की जरूरतों को पूरा करने 12 नए इंजीनियरिंग कालेज और 12 पालिटेक्निक कालेज आरंभ करेंगे। नये बिजनेस और स्टार्टअप के लिए 700 करोड़ रुपए का इंडस्ट्रियल सब्सिडी सपोर्ट रखा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार पूंजीगत व्यय 26 हजार करोड़ रुपए से अधिक रखा गया है जो पिछले वर्ष की तुलना में 18 प्रतिशत है। पूंजीगत व्यय में किये गये निवेश का कई गुना रिटर्न मिलता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट समावेशी है और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के हमारे ध्येय के मुताबिक तैयार किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के आदर्शो के अनुरूप हमने अंत्योदय के कल्याण के लिए तथा इनके समग्र विकास के लिए विशेष बजट प्रावधान रखा है। पिछले बजट में गरीब युवा, अन्नदाता तथा नारी शक्ति एवं जनजातीय विकास के लिए जो योजनाएं आरंभ की गई थी, उनके लिए बजट प्रावधान के साथ ही इनके विकास के लिए नई योजनाएं भी इस बजट में आरंभ की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *