बीजेपी नेता ने पत्नी और तीन बच्चों को मारी गोली, घटना में 3 की मौत, इस वजह से पूरे परिवार को उतार दिया मौत के घाट

Spread the love

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक बीजेपी नेता ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मार दी। इस घटना में जहां तीनों बच्चों की मौत हो गई, वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। हत्या की इस वारदात के बाद आरोपी योगेश रोहिला ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी पत्नी पर शक करता था। इसी बात से परेशान होकर उसने ये खौफनाक कदम उठाया।

जानकारी के मुताबिक हत्या का आरोपी योगेश रोहिला बीजेपी की जिला कार्यकारिणी का सदस्य है। इससे पहले वह भारतीय जनता युवा मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष भी रह चुका है। इस हत्याकांड को लेकर बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता योगेश रोहिला सहारनपुर के गंगोह कस्बे का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि शनिवार 22 मार्च को बीेजेपी नेता योगेश ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से इस घटना को अंजाम दिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि योगेश अपनी पत्नी पर शक करता था

जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया। इस हमले में योगेश की 11 साल की बेटी श्रद्धा, 6 साल के बड़े बेटे देवांश और 4 साल के छोटे बेटे शिवांश की मौत हो गई। जबकि पत्नी नेहा गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल है। जिसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। पत्नी की कनपटी पर गोली मारी गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर के लगभग ढाई बजे घर से गोलियां चलने की आवाजें आईं। पड़ोसियों ने घर मेें जाकर देखा तो पत्नी और तीनों बच्चे खून से लथपथ पड़े थे। जबकि योगेश पास में ही खड़ा था।

पुलिस की पूछताछ में पड़ोसियों ने बताया कि आए दिन पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था। योगेश को शक था कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे शख्स के साथ संबंध है। घटना के दिन भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि जब पत्नी से उसका झगड़ा हो रहा था, तो बच्चे मां का पक्ष लेने लगे। इसके बाद आरोपी योगेश ने पिस्टल निकाल लाया और उसने पहली गोली बड़ी बेटी श्रद्धा को मारी। इसके बाद जान बचाने के लिए नेहा छोटे बेटे शिवांश को लेकर घर से बाहर भागी।

आरोपी ने दौड़ाकर बाहर सड़क पर मां-बेटे को गोली मार दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ी। इसी बीच बड़ा बेटा देवांश घर की दूसरी मंजिल पर भाग गया। पिता ने ऊपर पहुंचकर उसे भी गोली मार दी। एसएसपी रोहित सिंह साजवाण ने बताया कि आरोपी योगेश ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। वह पत्नी के चरित्र को लेकर शक करता था। इसलिए उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने पिस्टल को जब्त कर लिया है और आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *