बीजापुर। आत्मसमर्पित नक्सलियों से गृहमंत्री विजय शर्मा ने बात की। और x में बताया, बीजापुर जिला के पुनर्वास केंद्र में राजमिस्त्री प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से मुलाकात कर उनके हौसले और हुनर को देखा। पूर्व में नक्सली रहे आत्मसमर्पित नक्सलियों से संवाद कर उनकी नई जिंदगी की राह में हो रहे बदलाव और सकारात्मक सोच का अनुभव किया। विष्णुदेव सरकार का पुनर्वास और कौशल विकास कार्यक्रम युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने की मजबूत कड़ी बन रहा है। PlayUnmute Loaded: 1.89% Fullscreen बता दें कि गृहमंत्री शर्मा आज दंतेवाड़ा पहुंचकर 3 अप्रैल को बस्तर पंडुम 2025 (बस्तर कार्निवल) के संभाग स्तरीय समापन कार्यक्रम स्थल का कैबिनेट मंत्री नेताम के साथ निरीक्षण किया। यह महोत्सव बस्तर की जनजातीय परंपराओं को नया आयाम देने का मंच बनेगा।