गीदम :- किसान संघ ग्रामीण इलाकों में सतत प्रयासरत हैं कि जिले के वनोपज की गुणवत्ता में सुधार हो जिलाकिसान संघ के पदाधिकारी यह मनसा लेकर व्यापारी संघ के पास आए है कि वनोपज बेचने आने वाले ग्रामीणों को व्यापारीयो द्वारा भी समझाया जाए की वनोपज में किसी प्रकार का मिलावट न हो (जैसे महुआ में पानी की मिलावट की जाती है ताकि महुआ वजन हो )बिना मिलावट वाले वनोपज की कीमत भी अच्छी मिलती है।मैंने किसान संघ को जानकारी दी है कि गीदम नगर के बड़े छोटे सभी गल्ला व्यापारी यह कार्य वर्षों पहले से करते आ रहे हैंहमारे नगर के व्यापारी अपनी दुकान में व हर बाजार में खराब माल का ढेर अलग व अच्छे माल का अलग ढेर लगा कर ग्रामीणों को समझाते है। किसान संघ ने भी मेरी बात पर सहमति जताई है फिर भी यह सामूहिक प्रयास है जो जारी रखना है।
किसान संघ के सभी पदाधिकारियों की सोच व प्रयास सराहनीय है।