8 नए विद्युत उपकेन्द्र की होगी स्थापना, लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने प्रशासन की तैयारी

Spread the love

कोण्डागांव। कोण्डागांव जिले में लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में शासन द्वारा आरडीएस योजना के तहत जिले में चार नए विद्युत उपकेन्द्रों की स्थापना की स्वीकृति मिली है, जिनमें कोण्डागांव विकासखण्ड के बोटीकनेरा और बोलबोला, माकड़ी विकासखण्ड के बालोण्ड और शामपुर शामिल हैं। कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने इन उपकेन्द्रों के लिए राजस्व विभाग को सात दिनों के भीतर भूमि आबंटन करने के निर्देश दिए हैं।
इसके पहले कलेक्टर श्री दुदावत ने 33/11 केवी के लोहार पारा, पीपरा, लांजोड़ा रांधना में बनने वाले नए उपकेन्द्रों हेतु भूमि आबंटन प्रक्रिया को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए थे, जिसके तहत भूमि आबंटन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। साथ ही 132/33 केवी के जामगांव में भी एक उपकेन्द्र की स्थापना की जा रही है। लोहरा पारा, पीपरा, लंजोड़ा, रांधना, बोटीकनेरा, बालोण्ड, बोलबोला, शामपुर और जामगांव सहित सभी 08 नए उपकेन्द्रों के निर्माण से जिले की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ होगी, जिससे नागरिकों को लो वोल्टेज की समस्या से राहत मिलेगी। इस प्रकार जिले में बनने वाले उपकेन्द्र सहित कुल 08 नये सब स्टेशन के निर्माण के साथ जिले के नागरिकों को लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है।

जिला प्रशासन द्वारा विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इन नए उपकेन्द्रों के निर्माण से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जिससे नागरिकों को बिजली संबंधी समस्याओं से राहत मिलेगी। जिला प्रशासन की इन पहलों से कोण्डागांव जिले में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार होगा और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता से प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलबोला सब स्टेशन अंतर्गत चिखलपुटी, दूधगांव, कोकोड़ी, जरेबेंदरी, करंजी एवं अन्य गांव को लाभ मिलेगा। इसी प्रकार बोटीकनेरा सब स्टेशन अंतर्गत सोनाबाल, मड़ानार, नगरी, मुनगापदर, मोहलई, बालासार, मेंडपाल, बोरगांव एवं गोलावण्ड के ग्रामीण लाभान्वित होंगे। शामपुर सब स्टेशन अंतर्गत करमरी, कावरा, उमरगांव, बेलगांव, टेड़मुंडा, लभा, दण्डवन, मारागांव, पवई एवं हुक्काबेड़ापाथरी के ग्रामीण लाभान्वित होंगे। साथ ही जामगांव सब स्टेशन अंतर्गत केशकाल, विश्रामपुरी, बड़ेराजपुर के सभी गांव एवं फरसगांव के कुछ गांव लाभान्वित होंगे।

संपर्क केन्द्र से भी बिजली संबंधी शिकायतों का किया जा रहा समाधान

कलेक्टर  कुणाल दुदावत ने निर्देशानुसार जिले में बिजली से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संपर्क नंबर के हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त शिकायतों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस पहल के तहत अब तक जिले भर से 55 शिकायतें दर्ज कराई गई है। इनमें सबसे अधिक शिकायतें बड़ेराजपुर क्षेत्र से प्राप्त हुई हैं। कलेक्टर श्री दुदावत ने इन शिकायतों का जल्द समाधान करने के लिए विद्युत विभाग को निर्देशित किए हैं।
जिले में बिजली से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए नागरिकगण हेल्पलाइन नंबर 07786-299028 पर संपर्क कर सकते हैं। इस हेल्पलाइन नंबर में सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक फोन कर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। साथ ही वॉटसएप्प पर भी मैसेज कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *