नाबालिग का अपहरण करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

जगदलपुर। जिले के परपा थाना पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के मामले में 2 आरोपियों अनीश ठाकुर एवं दीपक ठाकुर को गिरफ्तार किया है। मामले में एक युवक ने एक नाबालिग से दोस्ती कर उसे प्यार के जाल में फंसाया। फिर बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ ओडिशा ले गया। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने अपह्रित नाबालिग को ओडिशा से बरामद कर लिया है। आरोपी अनीश ठाकुर उम्र 21 वर्ष निवासी जैतगिरी ने पूछताछ में बताया कि वह नाबालिग को शादी के लिए भगाकर ले गया था। पुलिस ने कुछ साक्ष्य जुटाए तो पता चला कि नाबालिग को आरोपी के साथ भगाने में दीपक ठाकुर उम्र 33 वर्ष का भी हाथ था। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आज मंगलवार को कार्यवाही के उपरांत दोनो को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 मार्च 2025 को नाबालिग के परिजन परपा थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि उनकी नाबालिग बेटी घर से बाहर किसी काम से गई हुई थी। शाम तक वह घर नहीं लौटी। उन्हें शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे गुमराह कर अपने साथ ले गया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर नाबालिग की पतासाजी के दौरान नाबालिग के फोन कॉल्स की हिस्ट्री खंगाली गई। साथ ही उसके करीबियों के यहां भी पता लगाया गया। पुलिस को पता चला कि एक युवक उसे ओडिशा की तरफ लेकर गया है। वहीं पुलिस ने साइबर सेल की मदद से फोन को ट्रेस करवाया। इसके बाद पुलिस को इनपुट मिला कि वह ओडिशा के नवरंगपुर जिले में है। जिसके बाद परपा से एक टीम को ओडिशा के नवरंगपुर भेजा गया था। पुलिस ने वहां एक घर से नाबालिग को बरामद किया। साथ ही एक युवक अनीश ठाकुर उम्र 21 वर्ष निवासी जैतगिरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह नाबालिग को शादी के लिए भगाकर ले गया था। पुलिस ने कुछ साक्ष्य जुटाए तो पता चला कि नाबालिग को आरोपी के साथ भगाने में दीपक ठाकुर उम्र 33 वर्ष नाम के युवक का भी हाथ था। जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *