छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड की परीक्षा आज से, 3 मार्च से 10वीं की परीक्षा, नकल रोकने पुख्ता इंतजाम

Spread the love

रायपुर: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा शनिवार 01 मार्च से शुरू हो गई। 12वीं बोर्ड की परीक्षा का पहला पेपर हिंदी का है। सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:15 तक परीक्षा का समय निर्धारित किया गया है। परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा में नकल रोकने पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

2,40,341 विद्यार्थी शामिल होंगे

12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश से 2,40,341 विद्यार्थी शामिल होंगे। वही 3 मार्च से शुरू होने वाली दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश से कुल 3,28,450 विद्यार्थी शामिल होने वाले हैं। बोर्ड परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा सामग्री परीक्षा केंद्रों तक पहुंचा दी गई है, गोपनील सामग्री को सुरक्षा के लिहाज से संबंधित क्षेत्र के थाने में रखा गया है।

12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए 2397 केंद्र

बोर्ड की परीक्षाओं के लिए प्रदेश में कुल 2397 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा केंद्र अध्यक्ष को दिशा निर्देश पूर्व में ही जारी किए जा चुके हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है और परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों के प्रयोग को रोकने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड का गठन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *