थाना गीदम क्षेत्र अंतर्गत सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईडी लगाने की घटना में शामिल 02 महिला नक्सली सहित 05 नक्सली गिरफ्तार

Spread the love

🔷 DRG तथा बस्तर फाइटर टीम की त्वरित कार्यवाही

🔷 घेराबंदी कर मौके से पांचो नक्सलियों को किया गिरफ्तार

गीदम : जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक  गौरव राय के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  स्मृतिक राजनाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं गोविन्द दीवान एसडीओपी बारसूर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी विजय पटेल के नेतृत्व में गीदम पुलिस के द्वारा लगातार नक्सली प्रकरणों के आरोपियों के विरूद्ध गिरफ्तारी की कार्यवाही की जा रही है। थाना गीदम क्षेत्र में प्रतिबंधित माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति की सूचना पर DRG तथा बस्तर फाइटर की टीम के द्वारा नियमित गस्त एवं चेकिंग किया जा रहा था कि दिनांक 28.03.2025 को मुखबीर की सूचना के आधार पर तुमनार नदी घाट के पास कुछ माओवादियों की उपस्थिति की तस्दीक करने हेतु दंतेवाड़ा DRG तथा बस्तर फाइटर की टीम रात्रि गस्त में मौके पर रवाना हुआ था की वापसी के दौरान सुबह नेलगोड़ा तुमनार के नदी घाट के पगडंडी के पास जैसे ही टीम पहुंची पुलिस बल को देखकर कुछ लोग छिपने लगे जिन्हें घेराबंदी कर मौके पर ही दो महिलाओं सहित पांच लोगों को पकड़ा गया जो कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम 1.कुमारी रमशिला ओयाम उम्र 22 वर्ष निवासी बोडगा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर 2.कुमारी कोल्लो ओयाम उम्र 27 वर्ष निवासी बोडगा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर 3. रामू ओयाम उम्र 38 वर्ष निवासी बोडगा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर 4.बुधरु ओयाम उम्र 28 वर्ष निवासी बोडगा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर तथा 5.लखमू ओयाम उम्र 45 वर्ष निवासी बोडगा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर बताया तथा नक्सली संगठन में सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य करना बताया। उक्त आरोपियों के संयुक्त कब्जे से प्रेशर कुकर बम, वायर, बैटरी, पटाखा, माचिस, सबल, फावड़ा आदि सामग्री बरामद की गई। इसके संबंध में आरोपियों ने बताया कि सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईडी लगाने के लिए उपयुक्त स्थान की रेकी कर रहे थे। पुलिस टीम को आता देख मौके से भागने का प्रयास कर रहे थे परंतु पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर इन्हें पकड़ लिया.

उक्त प्रकरण में थाना गीदम में विधिक कार्यवाही करते हुए अपराध दर्ज कर आज दिनांक 28.03.2025 को दोनों महिला सहित 5 माओवादी सदस्यों की गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय के समक्ष रिमांड पर पेश किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *