जगदलपुर। वित्तीय वर्ष 2024-25 में सितम्बर 2024 एवं दिसम्बर 2024 जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक कलेक्टर हरीश एस. की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में किया गया। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतीक जैन, आरबीआई और नाबार्ड के प्रतिनिधि, लीड बैंक अधिकारी जी तिर्की सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि और विभिन्न विभागों जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण में चर्चा किया गया। इसके साथ ही जमा अग्रिम, ऋण जमा अनुपात पर चर्चा, जिलों के बैंकिंग गतिविधियों पर चर्चा, कृषि विभाग, एनआरएलएम (क्रेडिट लिंकेज) मुद्रा योजना, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र,खादी ग्रामोद्योग बार्ड, जिला अंत्यावसायी विभाग पशु पालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग, एनयूएलएम, भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सहित अन्य विषयों पर चर्चा किया गया। मुद्रा योजना के तहत आवेदनों पर बैंकों द्वारा कार्यवाही पर चर्चा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि बैंकों को मुद्रा योजना के तीनों स्तर पर आवश्यक ऋण देने की कार्यवाही किया जाना चाहिए। बैठक में प्रधानमंत्री जनधन योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के खाते धारकों के लक्ष्य के आधार पर कार्य को प्राथमिकता दें। साथ ही स्व सहायता समूह के सदस्यों को बीमा योजना के तहत बैंक और बीमा कंपनी कार्य नहीं करने पर उपभोक्ता फोरम में प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिए। महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों को स्व रोजगार के लिए ऋण हेतु बैंकों में जमा आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करें, यदि किसी आवेदन में आवश्यक दस्तावेज की कमी है तो उसे तत्काल वापस करें ताकि पुन: नया आवेदन प्रस्तुत किया जा सके। इसी प्रकार कृषि विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, पशु पालन एवं मत्स्यपालन के केसीसी के प्रकरणों पर बैंक में लंबित प्रकरणों को चर्चा कर निराकरण करने के निर्देश दिए।