रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के बाद PCC चीफ बदलने को लेकर हलचल तेज है इस बीच भूपेश बघेल ने कहा- ‘प्रदेश अध्यक्ष जैसे पदों पर नियुक्ति हाईकमान का विषय’ ‘हमसे सलाह ली जाती है तो हम अपनी बात रखते हैं.
वहीं हार के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफा की मांग हो रही है. इस पर डहरिया ने कहा कि चुनाव हारने के बाद इस तरह की बातें आती है. इस तरह के चुनाव में परिणाम सत्ता के पक्ष में जाता है. भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग किया, डराने धमकाने का काम किया. शराब और पैसे खुलकर बांटे गए. भाजपा का प्रत्याशी खुलेआम नोट बांटते हुए पकड़ा गया.
कांग्रेस के आपसी झगड़ों का परिणाम जनता भोग रही है. अरुण साव के इस बयान पर शिव डहरिया ने कहा, धर्मांतरण इनका चुनावी शिगुफा है. रमन सिंह के कार्यकाल में सबसे ज्यादा धर्मांतरण हुए. हमारे सरकार के समय इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया. हमारे कार्यकाल में एक दो घटनाएं सामने आई है, उस पर तत्काल कार्रवाई की गई.