डोंगरगढ़ः केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान आज डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की। गृहमंत्री के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी और सांसद संतोष पांडेय उपस्थित थे।
पूजा अर्चना के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखाः-
“आज माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी के साथ डोंगरगढ़ के छोटी बम्लेश्वरी मंदिर में मातारानी के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। माँ बम्लेश्वरी से शुभाशीष प्राप्त कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं आरोग्य की कामना की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी, कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी , राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय जी सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।”