सुकमा |नक्सल प्रभावित इलाकों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया। 23 फरवरी को होने वाले मतदान के मद्देनज़र प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। अतिसंवेदनशील किस्टाराम और धर्मापेंटा जैसे क्षेत्रों में चुनाव कर्मियों को सुरक्षित पहुँचाने के लिए विशेष रणनीति अपनाई गई है।