पुलवामा में शहीद जवानों के नाम सीआरपीएफ 195 बटालियन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन।

Spread the love

जोगेश्वर नाग

दंतेवाड़ा। बारसूर स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के साथ -साथ सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन करते हुए शहीदों के नाम पर रक्तदान किया। बारसूर से लगे अबूझमाड़ क्षेत्रों में सेवा दे रही सीआरपीएफ 195 वी वाहिनी एवं बारसूर में स्थित एंटी नक्सल ट्रेनिंग स्कूल, प्रशिक्षण में आज14-02-25 शुक्रवार को देश पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल रेंज दंतेवाड़ा के राकेश कुमार ने कहा कि हमारा कर्तव्य केवल सीमाओं की रक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। रक्तदान एक महान कार्य है,और सीआरपीएफ इसे पूरी गंभीरता से करता है।हम यह संदेश देना चाहते हैं कि हर व्यक्ति को रक्तदान के प्रति जागरूक होना चाहिए, क्योंकि यह किसी की जिंदगी बच सकती है। रक्तदान अभियान सीआरपीएफ के व्यापक प्रयास का हिस्सा है। वहीं सीआरपीएफ के जवानों द्वारा रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कुमार ने आगे कहा कि जरूरतमंदों के लिए रक्त की कोई कमी नहीं होने देंगे। स्थानीय अस्पताल एवं ब्लड बैंक की टीम ने सहयोग दिया, जिन्होंने रक्त संग्रहण की प्रक्रिया को सुचारू रूप से सम्पन्न किया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। आज का यह रक्तदान शिविर नहीं बल्कि देशभक्ति और समाज सेवा का एक उदाहरण है जो हमारे शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर 195 बटालियन सीआरपीएफ विक्रांत वर्मा द्वितीय कमांड अधिकारी,उप कमांडेंट सुभाष चंद्र प्रसाद सहित पूरे पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के जवानों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *