रायपुर : VIP-रोड पर नशे में धुत रशियन युवती ने कार से तीन युवकों को रौंदा, पुलिस से की झूमाझटकी

Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना देर रात वीआईपी रोड में हुई, जब तेज़ रफ्तार टाटा इंडिगो कार ने एक्टिवा सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद पुलिस ने एक रशियन युवती और उसके साथी युवक को हिरासत में लिया है।

हादसे के बाद युवती ने जमकर मचाया हंगामा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इंडिगो कार में एक युवक और एक रशियन युवती सवार थे जो बहुत ज्यादा शराब पीए हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, हादसे के समय रशियन युवती कार चला रही थी और युवक युवती की गोद में बैठा था। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ही रशियन युवती ने सड़क पर ही जमकर हंगामा मचाया और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से भी झुमाझटकी की, जिसका वीडियो भी सामने आया है। इतना ही नहीं नशे में धुत रशियन युवती ने थाने पहुंचकर भी जमकर हंगामा मचाया।

कार के सामने लोक अभियोजक और सरकारी वकील लिखा हुआ है। वहीं, कार में मिले विजिटिंग कार्ड के आधार पर भावेश आचार्य आरोपी युवक का नाम सामने आया है। हादसे में एक्टिवा सवार तीनों युवक नीलकमल साहू, ललित चंदेल और अरुण विश्वकर्मा घायल हुए है, जिन्हें मेकाहारा में भर्ती कराया गया है। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों के स्वजनों के मुताबिक, तीनों युवक एक शादी हॉल से फोटोग्राफी का काम खत्म करके घर जा रहे थे, तभी सामने से आई तेज रफ्तार इंडिगो कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना भयानक था कि, एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने आरोपी रशियन युवती और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *