पंचायत चुनाव : जशपुर जिला पंचायत में बीजेपी का जलवा, 9 सीटों पर भाजपा ने किया कब्जा…..

Spread the love

जशपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जशपुर की जनता ने सीएम विष्णुदेव साय के विकास को समर्थन देते हुए जिला पंचायत में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया और भाजपा को बड़ी जीत दिलाई। जिला पंचायत में भाजपा समर्थित 9 सदस्य निर्वाचित हुये हैं। तीसरे चरण के चुनाव में भाजपा के सालिक साय ने 14000 से ज्यादा मतों से रिकार्ड जीत हासिल की वहीं तीसरे चरण में 6 में से 5 सीटों पर भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है। कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य के सभी 5 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है। जिला पंचायत के साथ साथ सभी जनपद पंचायत में भी भाजपा का बहुमत नजर आ रहा है और अधिकांश जनपद पंचायतों में भाजपा ने एकतरफा जीत हासिल की है।

भाजपा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करते हुए एकजुटता से इस चुनाव को लड़ा और जशपुर जिले में सालों से चले आ रहे जिला पंचायत के कब्जे को बरकरार रखा। क्षेत्रवासी इस पूरी जीत का श्रेय सीएम मुख्यमंत्री को दे रहे हैं। मतदाताओं ने बताया की पिछड़ेपन का दंश झेल रहे जशपुर जिले में सीएम बनने के बाद मुख्यमंत्री ने विकास के दरवाजे खोल दिये हैं। बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर काम हो रहा है तो केंद्र और राज्य सरकार की ऐसी अनेकों योजनाए हैं जिससे लोगों के जीवन में बदलाव आया है और लोग योजनाओ का भरपूर लाभ ले रहे हैं।

जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्य

क्षेत्र क्रमांक 1 गेंदबिहारी सिंह (निर्दलीय)
क्षेत्र क्रमांक 2- आशिका कुजूर (कांग्रेस समर्थित)
क्षेत्र क्रमांक 3- मोनिका टोप्पो (निर्दलीय)
क्षेत्र क्रमांक 4 शांति भगत (भाजपा समर्थित)
क्षेत्र क्रमांक 5- श्वेता भगत (कांग्रेस समर्थित)
क्षेत्र क्रमांक 6 शौर्य प्रताप सिंह जूदेव (भाजपा समर्थित)
क्षेत्र क्रमांक 7 मलिता बाई (भाजपा समर्थित)
क्षेत्र क्रमांक 8 अनिता सिंह (भाजपा समर्थित)
क्षेत्र क्रमांक 9 हिरामती पैंकरा (भाजपा समर्थित)
क्षेत्र क्रमांक 10- आरती सिंह (कांग्रेस समर्थित)
क्षेत्र क्रमांक 11सालिक साय (भाजपा समर्थित)
क्षेत्र क्रमांक 12 सुरुचि पैंकरा (भाजपा समर्थित)
क्षेत्र क्रमांक 13 वेदप्रकाश भगत (भाजपा समर्थित)
क्षेत्र क्रमांक 14 दुलारी सिंह (भाजपा समर्थित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *