निर्मला सीतारमण आज संसद में पेश करेंगी नया टैक्स बिल, वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट पर मचेगा हंगामा

Spread the love

नई दिल्ली: गत 31 जनवरी से शुरू हुए लोकसभा का बजट सत्र के पहले सत्र का आज आखिरी दिन है। संसद में गुरुवार 13 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नया इनकम टैक्स बिल 2025 पेश करेंगी। इसके अलावा वक्फ (संशोधन) बिल 2024 को लेकर बनी जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की रिपोर्ट भी लोकसभा में पेश की जा सकती है

 नया इनकम टैक्स बिल आकार में छोटा

बता दें कि संसद का पहला बजट सत्र 31 जनवरी से 13 फरवरी तक और दूसरा सत्र 10 मार्च से 14 अप्रैल तक होगा। गुरुवार को सदन में पेश होने वाला नया इनकम टैक्स बिल मौजूदा इनकम टैक्स-1961 से आकार में छोटा है। धाराएं और शेड्यूल ज्यादा हैं। 622 पन्नों के नए बिल में 23 चैप्टर में 536 धाराएं हैं और 16 शेड्यूल हैं। मौजूदा आयकर अधिनियम में 298 धाराएं, 14 शेड्यूल हैं और 880 से ज्यादा पन्नों का है।

 आम लोगों के समझने योग्य है नया बिल

सरकार का दावा है कि नया टैक्स बिल मौजूदा इनकम टैक्स एक्ट-1961 को सरल बनाकर आयकर कानून को आम लोगों के समझने योग्य बनाएगा और इससे जुड़ी मुकदमेबाजी घटेगी। विधेयक में ‘आकलन वर्ष’ जैसी जटिल शब्दावली की जगह ‘कर वर्ष’ की संकल्पना रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *