ENTERTAINMENT NEWS : मायानगरी आए और गेटवे ऑफ इंडिया के अलावा लोगों को जिस घर को देखने की सबसे ज्यादा तमन्ना होती है वो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का घर ‘मन्नत’ है. ‘मन्नत’ का क्रेज मुंबई आने वाले हर उस शख्स को होता है जो किंग खान का जबरा फैन है. फैन घर के बाहर आते हैं और एक्टर की एक झलक पाने की आस लिए घर के बाहर दनादन फोटो खिचवाते हैं. लेकिन अब शाहरुख खान अपने इस 200 करोड़ के ‘मन्नत’ को छोड़कर किराए के मकान में शिफ्ट होने वाले हैं. चलिए इसके पीछे की वजह भी आपको बताते हैं।
पालीहिल में लिए दो ड्यूप्लेक्स
दरअसल, कुछ दिन पहले ही किंग खान ने मुंबई के पालीहिल एरिए में दो ड्यूप्लेक्स अपॉर्टमेंट को किराए पर लिया है. जिसमें एक प्रॉपर्टी भगनानी फैमिली की है जिसके मालिक जैकी भगनानी हैं तो वहीं दूसरी रितेश देशमुख की है.
24 लाख भरेंगे किराया
रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख ने इस प्रॉपर्टी को लीस पर लिया है. रितेश की अपॉर्टमेंट का किराया 11.54 लाख महीना है. जिसके लिए 32.97 लाख का सिक्योरिटी डिपॉजिट किया है. वहीं दूसरा अपॉर्टमेंट भगनानी का है. जिसका किराया एक महीने का 12.61 लाख है. इसके लिए भी 36 लाख की सिक्योरिटी जमा की है. लिहाजा इन दो अपॉर्टमेंट में रहने के लिए किंग खान एक महीने का किराया 24 लाख रुपये देंगे.
2 फ्लोर और बनवाएंगे किंग खान
दशाहरुख खान और गौरी खान ने महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट को एक लेटर लिखा था. जिसमें दो फ्लोर और बनवाने की परमीशन मांगी थी. अभी मन्नत 6 मंजिला है. ये परमीशन अप्रूव हो गई जिसके बाद मन्नत के अंडर कस्ट्रक्शन जाने के बाद किंग खान इस किराए के मकान में कुछ वक्त के लिए शिफ्ट होंगे.
मई में हो सकता है काम शुरू
एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख और गौरी के मन्नत का कंस्ट्रक्शन काम मई में शुरू हो सकता है. इस बंगले को बड़ा और शाही बनाने के लिए खान परिवार ने ये फैसला लिया. दरअसल, ‘मन्नत’ ग्रेड 3 हेरिटेज बिल्डिंग है. ऐसे में इसमें कुछ भी बदलाव करवाने के लिए परमीशन लेने होती है. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख आखिरी बार ‘डंकी’ फिल्म में नजर आए थे. वहीं वो अब ‘किंग’ की शूटिंग में बिजी हैं.