CG : अंतिम चरण के चुनाव से पहले सरपंच पद के प्रत्याशी की मौत

Spread the love

रायगढ़ :- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव से पहले तमनार क्षेत्र के एक गांव से सरपंच पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे एक प्रत्याशी की आज उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले में 23 फरवरी को पंचायत चुनाव के आखरी चरण का मतदान होना हैं जिसमे लैलूंगा, तमनार और घरघोड़ा ब्लॉक के 175 ग्राम पंचायतों के 2.18 लाख मतदाता इस चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों को वोट देंगे।

इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारी करते हुए 435 मतदान केंद्र बनाया गया हैं। आज होने वाले चुनाव से पहले ही कल तमनार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गारे पंचायत से सरपंच पद के प्रत्याशी चतुर सिंह सिदार का एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।बताया जा रहा हैं की चतुर सिंह सिदार दो बार गारे पंचायत के सरपंच रह चुके थे और इस बार भी वे चुनावी मैदान उतरे थे, और स्थित भी मजबूत मानी जा रही थी। बताया यह भी जा रहा है कि पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में कल 23 फरवरी को गारे पंचायत में सरपंच पद के लिए मतदान होना है।

अभी तक तमनार जनपद के 61 ग्राम पंचायतों के 2 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध सरपंच का चुनाव हो चुका है ! शेष बचे 59 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पद के लिए आज मतदान होने वाला है। चतुर सिंह सिदार पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और उनका एक निजी अस्पताल में  इलाज चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *