Chhattisgarh : निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, अब इन दो नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा….

Spread the love

बिलासपुर :- बिलासपुर में नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस छोड़ने का फैसला कर लिया है। पूर्व पार्षद और एमआईसी सदस्य अजय यादव तथा टिकरापारा वार्ड के पूर्व पार्षद लाल्टू घोष ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उनका आरोप है कि शहर जिला अध्यक्ष विजय पाण्डेय के व्यवहार और टिकट वितरण में अनदेखी से वे नाराज हैं। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी पर बेदखली और अनुचित फैसले लेने का भी आरोप लगाया है।

अजय यादव और लाल्टू घोष ने कांग्रेस को अलविदा कहने के पीछे कई कारण बताए हैं।

सूत्रो की माने तो वार्ड क्रमांक 70 के पूर्व पार्षद और एमआईसी सदस्य अजय यादव का नाम पार्टी के पैनल में शामिल था, लेकिन उन्हें बी-फार्म नहीं दिया गया। वहीं, टिकरापारा वार्ड से पूर्व पार्षद लाल्टू घोष ने भी टिकट न मिलने और पार्टी नेतृत्व की कार्यशैली से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है। इसे कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि चुनावी माहौल में इस तरह की टूट-फूट पार्टी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है।

Chhattisgarh : बी-फार्म न देने और फार्म वापसी का समय न मिलने से नाराज कांग्रेस नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *