रायपुर। विधानसभा में आज प्रदेश के तहसील और संभागीय दफ्तरों में लंबित राजस्व प्रकरणों का मामला गूंजा। ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर और विपक्ष के उमेश पटेल ने यह मामला उठाते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न राजस्व न्यायालयों में 1 लाख 79 हजार मामले लंबित हैं। किसान और भूस्वामी इसके सुधार के लिए राजस्व कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। ऐसे प्रकरणों के निराकरण के लिए सरकार क्या प्रयास कर रही है। विभागीय मंत्री ने कहा कि जल्द ही प्रदेश भर में शिविर लगाकर इन प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।