CG Murder : बेटा बना बाप का हत्यारा…कलयुगी बेटे ने अपने ही बाप को उतारा मौत के घाट…जानिए क्या है पूरा मामला..!!

Spread the love

सक्ती:-  छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में पिता पुत्र के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शराबी बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी बेटे ने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। इस मामले में फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, प्रार्थी निर्मल प्रसाद केंवट निवासी सरहर थाना बाराद्वार के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि, दिनांक 26 फरवरी के रात्रि करीबन 8.00 बजे उसका बडा भाई विक्रम केंवट और भतीजा गीताराम केंवट के बीच घर में विवाद हो रहा था, जिसे सुनकर अपने बडा भाई विक्रम केंवट के घर गया। जहां दोनों बाप बेटा लड़ाई झगड़ा हो रहे थे।  आरोपी गीता राम अपने पिता विक्रम बरेठ को आज तुझे जान से खतम कर दूंगा कहकर चिल्ला रहा था, प्रार्थी के समझानें पर दोनों शांत हो गये।

फिर उसका बडा भाई विक्रम केंवट बस्ती की ओर गुटखा खानें चला गया, कुछ देर बाद पता चला कि आरोपी गीताराम केंवट अपने पिता विक्रम केंवट को गुडी चैंक सरहर के पास , लोहे के छड मोडनें वाला डाई से सिर में प्राणघातक वार कर दिया। परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सक्ती लेकर गये थे, जहां डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया।  जिसका रिपोर्ट पर धारा 103(1) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध कायम कर पुलिस ने आरोपी गीता राम केंवट, उम्र 30 साल निवासी सरहर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर संबंधित न्यायालय पेश किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *