CG – बीजापुर में बड़ा नक्सल ऑपरेशन, मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर, अमित शाह और सीएम ने दी जवानों को बधाई

Spread the love

बीजापुर/बस्तर/ : बीजापुर के इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र जिसे नेशनल पार्क एरिया भी कहा जता है. वहां रविवार की सुबह पुलिस और माओवादियों के बीच एनकाउंटर हुआ. इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को फोर्स के जवानों ने ढेर कर दिया. खुफिया इनपुट पर जवानों ने बीजापुर के इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान इलाके में ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस सफलता के बाद अब तक छत्तीसगढ़ में इस साल कुल 81 नक्सली मारे गए हैं. मारे गए नक्सलियों में 11 महिला नक्सली और 20 पुरुष नक्सली हैं. सभी नक्सलियों की पहचान की जा रही है.

बीजापुर एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों की जानकारी: बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने कहा है कि बीजापुर नक्सल एनकाउंटर में 20 पुरुष नक्सली और 11 महिला नक्सली मारे गए हैं. मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है. मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS Rifle, 303 Rifle, रॉकेट लॉन्चर और बीजीएल लॉन्चर बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया गया है. यह एनकाउंटर रविवार यानि की आज सुबह 08:00 बजे मद्देड फरसेगढ़ बॉर्डर एरिया के बीच जंगल में हुई. जो शाम 3-4 बजे तक रुक रुक कर चलती रही. मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में 11 महिला नक्सली और 20 पुरुष नक्सलियों के शव को बरामद किया गया है. मुठभेड़ में मारे गया नक्सलियों की पहचान की जा रही है

बस्तर आईजी ने मुठभेड़ का ब्यौरा दिया: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बीजापुर नेशनल पार्क में हुए एनकाउंटर की जानकारी दी है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि जवानों ने बीजापुर के एनकाउंटर में 31 नक्सलियों को मार गिराया है. इस घटना में 2 जवान शहीद और दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सुरक्षाबलों को बीजापुर के नेशनल पार्क में बड़े संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इस इनपुट पर जवानों की टीम जिसमें डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर की टीम थी. जवानों की इस टीम को ऑपरेशन और सर्चिंग के लिए नेशनल पार्क एरिया में भेजा गया.

मुठभेड़ में शहीद जवानों के नाम: इस एनकाउंटर में दो जवान शहीद हुए हैं. बलौदाबाजार भाटापारा के जवान नरेश ध्रुव और बालोद के वासित रावटे इस मुठभेड़ में शहीद हुए हैं. उनके पार्थिव शरीर को बीजापुर जिला मुख्यालय लाया गया. इस एनकाउंटर में डीआरजी जवान जग्गू कलमू और गुलाब मंडावी घायल हुए हैं. इन दोनों जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर पहुंचाया गया. यहां इनका इलाज चल रहा है.

“नक्सलियों ने घात लगाकर की फायरिंग”: जैसे ही डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर्स के जवान बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में पहुंचे. नक्सलियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. हमला तेज होते देख जवानों ने भी पोजिशन ली और नक्सलियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें 31 नक्सली मारे गए. इस एनकाउंटर में हमारे दो जवान शहीद हो गए और दो घायल हो गए. मुठभेड़ के बाद जवानों ने घटनास्थल से मारे गए सभी 31 वर्दीधारी नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया गया है. घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *