नेशनल हाइवे में एक और हादसा, दो की मौत
बेमेतरा कवर्धा रोड में रविवार को केवाछी मोड़ के पास दोपहिया वाहन से बेेमेतरा की ओर आ रहे दो लोगों को अज्ञात चार पहिया वाहन के चालक ने ठोकर मार दी, जिससे दो पहिया वाहन चला रहे चंपेश्वर वर्मा पिता मनहरण वर्मा उम्र 37 साल ग्राम सैगोना निवासी व साथ में बैठै परदेशी राम साहू उम्र 28 साल ग्राम रनबोड़ की मौके पर ही मौत हो गई। ठोकर मारने वाला वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया।
युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मारी, मौत
देवरबीजा चौकी क्षेत्र के ग्राम बाबा सिधौरी में रविवार को सिधौरी निवासी युवक रविकुमार वर्मा पिता मनोहर वर्मा उम्र 20 साल गांव के तालाब में नहाने के बाद अपने बाइक से घर जा रहा था कि गांव की सड़क पर अज्ञात चार पहिया वाहन चालक ने रवि को ठोकर मार दी, जिससे रवि की मौके पर मौत हो गई। वहीं उसका बायां हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृतक के शव का जिला अस्तपाल में पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।