BREAKING – कांग्रेस भवन से ED के अधिकारी लौटे, कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री को किया समन, चार बिंदुओं पर मांगी जानकारी

Spread the love

रायपुर। ED के अफसर कुछ देर पहले कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे। खबर आ रही है कि ED के अधिकारी अब कांग्रेस भवन से वापस लौट गये हैं। ईडी के अफसरों ने कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को तलब किया है।कांग्रेस भवन में ही उन्हें समन दिया गया है। मिली सूचना के मुताबिक सुकमा और कोंटा में बने कांग्रेस भवन को लेकर ईडी के अफसर जांच कर रहे हैं।

कवासी लखमा से पूछताछ के दौरान इस बात की जानकारी बाहर आयी थी, कि शराब घोटाले के पैसे का इस्तेमाल सुकमा और कोंटा के कांग्रेस कार्यालय में किया गया है। अब जानकारी मिल रही है कि इसी इनपुट की जांच को ईडी के अफसर आगे बढ़ा रहे हैं। ईडी के अफसर कांग्रेस भवन पहुंचे और कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू से पूछताछ की।

ईडी के अफसरों ने कांग्रेस के प्रभारी महासचिव मलकीत गैदू से चार बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। सुकमा और कोंटा कांग्रेस कार्यालय के निर्माण में लगे पैसों की जानकारी मांगी गयी है।

कांग्रेस ने उठाये सवाल

कांग्रेस भवन में ईडी के अफसरों की दबिश पर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा है कि उन्हें ंअभी जानकारी हुई है। एक साल से सिर्फ छापा चल रहा है। विरोधियों को डराने धमकाने की कार्रवाई हो रही है। सरकार सिर्फ लोगों को फंसाने का काम कर रही है।

भाजपा ने किया पलटवार

इधर इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गयी है। कांग्रेस भवन में ED की दबिश पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा  कि ईडी का छापा उस स्थान पर पड़ा है, जहां पर भ्रष्टाचार का पैसा लगा है। कोई संस्था बड़ी है, कोई व्यक्ति बड़ा है, तो कानून छोटा नहीं हो जाता।  राज तो कानून का होगा। भ्रष्टाचार का पैसा जहां लगा है, वहां ईडी जा रही है। इसे इस परिदृश्य में नहीं देखना है कि वह बड़ी संस्था या छोटी संस्था या बड़ा आदमी है।

वहीं नेता प्रतिपक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि उन्होंने जितना नोट छापा है, ये छापा उसके विरुद्ध है। शराब घोटाला छत्तीसगढ़ का बच्चा बच्चा जानता हैं। उन्होंने कांग्रेस से सवाल पूछा कि, क्या ईडी को कुछ नहीं करना चाहिए? ईडी अपनी कार्रवाई कर रही है। जो निर्दोष है, उसे चिंता करने की जरूरत नहीं, उसके साथ अन्याय नहीं होगा। जो- जो उस आरोप में, उस भ्रष्टाचार में संलिप्त है,  सबको जेल में आना चाहिए।

वहीं  पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। ED को कोई जानकारी मिली होगी। सोर्स के आधार पर कार्यवाही की जा रही है। पूर्व सरकार ने जिस तरीके से कम किए हैं, योजनाबद्ध तरीके से छत्तीसगढ़ को जिस तरह से लूटा है। उसके बाद तो कार्रवाई होनी ही है। तथ्य के आधार पर रेड मारी होगी, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *