बिलासपुर :- बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र स्थित स्वर्णिम ईरा कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान से 5 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध हालत में लाश बरामद हुई है। बच्ची के सिर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मकान के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट के बाद मौत के असल कारणों का खुलासा होगा।