बारसूर आंगनबाड़ी सुपरवाइजर ने कासोली कार्यकर्ता की फोन को किया तोड़-फोड़ फिर बिना कपड़ा के पुरा पंचायत घूमाने की दी धमकियां।

Spread the love

दंतेवाड़ा।दंतेवाड़ा विधायक के गृह ग्राम कासोली में आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत कार्यकर्ता से सुपरवाइजर ने मोबाइल फोन को तोड़-फोड़ कर व स्टाफ के बीच अपशब्द व गंदी गंदी गालियां का प्रयोग करने पर कासोली व बारसूर क्षेत्रों के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सुपरवाइजर के खिलाफ हुए लामबंद। जल्द कराया जाएगा सुपरवाइजर व परियोजना अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज।

मंगलवार सुबह कासोली दौरा करने पहुंची बारसूर ऋषिका नेताम सुपरवाइजर ने स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पार्वती कश्यप को कासोली आयोजित भरी स्टाफों के बीच जानकारी अधूरा होने की बात कहते हुए बारसूर ऋषिका नेताम सुपरवाइजर ने कासोली कार्यकर्ता पार्वती कश्यप की सबसे पहले मोबाइल फोन को छीनकर फोन को जमीन पर पटक दिया और कासोली कार्यकर्ता पार्वती कश्यप को स्टाफों के बीच बिना कपड़ा के पूरे गांव घूमाने की धमकियां दी गई। इस बीच अन्य कार्यकर्ता ने भी सुपरवाइजर को समझाइश देने के बाद भी सुपरवाइजर ने पुरी स्थानीय स्टाफों के बीच सबकी वेतनमान काटने और गंदी गालियां देने की बात कही।

कार्यवाही करने के बजाय बीच बचाव करते नजर आए परियोजना अधिकारी।

कासोली सेक्टर व बारसूर सेक्टर क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्र की पुरी स्थानीय कार्यकर्ताओं ने सुपरवाइजर के नेताम खिलाफ बारसूर परियोजना अधिकारी नरेश कुमार भोई से कार्यवाही की मांग की तो परियोजना अधिकारी उल्टा-पुल्टा फैसला करने लगे।
एक अधिकारी को हमेशा निस्वार्थ भाव से कार्य करना होता है।पर यहां वाले सहाब तो कुछ अलग ही नजर आए।सही फैसला करने के बजाय उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाला काम दिखा।वायरल विडियो में गलत का साथ देते नजर आए बारसूर परियोजना अधिकारी। इससे पुरी स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता में रोष है।
न्याय की गुहार लगाई तो उन्होंने सीधे तौर पर सुपरवाइजर को बचाते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सस्पेंड करने की धमकियां देते विडियो में भी कैद हुए अधिकारी । इससे सभी आदिवासी महिलाओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता में काफी नाराजगी देखने को मिल रहा है।
जल्द ही उच्च अधिकारियों से करेंगे शिकायत व एफआईआर दर्ज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *