विधानसभा पहुंचे सभी नगर निगमों के नवनिर्वाचित महापौर, CM साय से मिले

Spread the love

रायपुर। बजट सत्र 2025 के पहले दिन सभी नगर निगमों के नवनिर्वाचित महापौर विधानसभा पहुंचे थे। साय ने बताया, आज विधानसभा में नगर निगमों के नवनिर्वाचित महापौर ने सौजन्य मुलाकात की। सभी को महापौर निर्वाचित होने की बधाई एवं सफल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दी।डबल इंजन की सरकार के कार्यों पर पूर्ण विश्वास करते हुए नगरीय निकायों की जनता ने ट्रिपल इंजन की सरकार बनाई है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि ये सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि “अटल विश्वास पत्र” के एक-एक वादों को पूरा कर शहरों को स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं समृद्ध बनाएंगे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह , उपमुख्यमंत्री द्वय अरुण साव , विजय शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित मंत्रिमंडल के साथी, विधायकगण एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *