पोस्टमार्टम के दौरान लीवर के 4 टुकड़े, 5 पसलियां टूटीं सिर पर 15 फ्रैक्चर, हार्ट फटा और गर्दन टूटी मिली
पीएम करने वाले डॉक्टरों ने कहा- 12 वर्षों के कॅरियर में नहीं देखा ऐसा केस, शरीर के हर हिस्से पर मिले चोट
दंतेवाड़ा। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्रकार के पोस्टमार्टम में रूह कंपा देने वाली नृशंसता सामने आई है। उसके लीवर 4 टुकड़ों में मिले हैं। 5 पसलियां टूटीं, सिर पर 15 फ्रैक्चर, हार्ट फटा हुआ और गर्दन टूटी हुई मिली है। पीएम करने वाले डॉक्टरों ने भी कहा है कि उन्होंने अपने कॅरियर में इतनी बुरी स्थिति में कोई शव नहीं देखा है। पत्रकार मुकेश की हत्या के लिए आरोपियों ने पहले पीछे से वार किया और जब वह गिर गया तो उस पर ताबड़तोड़ वार किए गए, जिससे पलभर में ही उसकी मौत हो गई। शव का पीएम डॉ राजेन्द्र रॉय व दो अन्य डाक्टरों ने किया। डॉ रॉय ने बताया कि मुकेश का हार्ट फट गया था। उसकी एक कॉलर बोन भी टूट गई थी।
हत्यारों की संख्या 2 से ज्यादा
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में 2 आरोपियों को मौके पर होना पाया और उन्हें जेल भी भेज दिया। लेकिन पीएम करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि इतनी ज्यादा चोटें पहुंचाना केवल 2 व्यक्तियों के लिए संभव नहीं दिखता। मौके पर आरोपियों की संख्या कहीं ज्यादा रही होगी।
उसके शरीर का ऐसा कोई भी हिस्सा नहीं छूटा था जहां आरोपियों ने चोट न पहुंचाई हो। उसकी बाईं कलाई पर चोट के निशान मिले हैं। संभवतः बचाव के दौरान यह चोट लगी होगी। डॉ राजेन्द्र रॉय ने बताया कि वे बस्तर में 12 सालों से सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने ऐसा पहला केस देखा जब आरोपियों ने इतनी निर्ममता से हत्या की हो।