गीदम– नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई है नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 11 फरवरी को मतदान होना है इस बीच कई जगह पर परिवार के सदस्य ही आमने सामने है इस बार व्यापारी नगरी गीदम नगरीय निकाय चुनाव में चचेरे भाई रजनीश सुराना एवं रविश सुराना के बीच सियासी टक्कर देखने को मिलेगा
इस बार भाजपा ने रजनीश सुराना को अपना प्रत्याशी बनाया है वहीं कांग्रेस से रविश सुराना को अपना प्रत्याशी बनाया है आप को बता दे रविश सुराना की धर्म पत्नी साक्षी सुराना भी कांग्रेस से इससे पहले नगर पंचायत अध्यक्ष रह चुकी है
अब देखना होगा की पिछली सरकार में नगर में कितना कार्य हुआ है उसका फायदा रविश सुराना को मिलता है कि भाजपा से रजनीश सुराना को फायदा मिलता है क्यों कि रजनीश पिछले 5 वर्षों से व्यापारी संघ के अध्यक्ष रह चुके है और गीदम नगर में अच्छी पकड़ भी है देखना होगा कि अध्यक्ष पद के लिए अब किसके सिर पर ताज होगा|