गीदम :मोबाईल दुकान से चोरी के मामले में 01 आरोपी 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोबाईल बरामद।

Spread the love

 

गीदम : जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अपराधों की रोकथाम एवं असामजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्रीमान गौरव राय जिला दन्तेवाड़ा के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजनाला स्मृतिक के मार्गदर्शन एवं उन्नति ठाकुर एसडीओपी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय पटेल के नेतृत्व में गीदम पुलिस लगातार असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है।

दिनांक 08.01.2025 के शाम 3.40 बजे ओम साई मोबाईल दुकान गीदम थाना गीदम जिला दन्तेवाडा में अज्ञात व्यक्ति द्वारा 02 नग मोबाईल फोन जिसकी किमत 19,800/रू0 चोरी की सूचना प्रार्थी राहुल कागदेलवार के द्वारा दिनांक 09.01.2025 को थाना गीदम में दी गई थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गीदम में अपराध क्रमांक 4/2025 धारा 305 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। निरीक्षक विजय पटेल के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी के पता तलाश हेतु लगाया गया। थाना गीदम टीम द्वारा आरोपी की पतासजी हेतु मुखबिर लगाये गये थे एवं घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी टीम के द्वारा देखे जा रहे थे। दुकान में लगे सीसीटीवी में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा जिसकी पहचान करवाने पर सायबो मण्डावी पता कावडी पदर पारा बुरगुम थाना बुरगुम जिला बस्तर का होना पता चलने पर तत्काल आरोपी के पते पर निरीक्षक विजय पटेल के नेतृत्व में टीम के द्वारा घेराबंदी करने पर आरोपी के द्वारा घर से भागने का प्रयास कर रहा था जिसे टीम द्वारा दौडाकर पकडा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर घटना दिनांक को चोरी करना स्वीकार किया आरोपी द्वारा चोरी किये गये *02 नग मोबाईल फोन*
1. रियलमी सी 61
2. रेडमी ए
3. जुमला किमत 19,800/- ( उन्नीस हजार आठ सौ रूपये) को बरामद किया गया आरोपी को आज दिनांक को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *