सीएम के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने उठाया सवाल, कांग्रेस के नए मुख्यालय में घोटाले का पैसा लगा?

Spread the love

रायपुरः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मीडिया सलाहकार पंकज झा ने कांग्रेस के नए मुख्यालय इंदिरा भवन के निर्माण में छत्तीसगढ़ के घोटाले के पैसे लगाने का सवाल उठाया है। पंकज झा ने अपने शोसल मीडिया पोस्ट एक्स पर लिखा हैः-

प्रकृति हमेशा संयोगों के माध्यम से भी कुछ संदेश या संकेत देने का प्रयत्न करती है। यह हमारी चेतना पर है कि हम उसे ग्रहण कर पाते हैं या नहीं। छत्तीसगढ़ में जब जनजाति समाज से आने वाले एक अत्यल्प शिक्षित नेता की शराब घोटाले में गिरफ्तारी हो रही थी, लगभग उसी समय दिल्ली में भव्यतम @INCIndiaमुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ का उद्घाटन भी हो रहा था। जहां कार्यकर्ताओं ने ‘मनमोहन भवन’ का पोस्टर लगवाया हुआ था। अस्तु! तनिक विचार कीजिए। चित्र में दिख रहे कवासीजी को तब@INCChhattisgarhने आबकारी और उद्योग मंत्री बनाया था।

शराबबंदी का वादा कर सत्ता में आने के बाद शराब से ही पैसे बनाने के लिए एक ऐसे नेता को मंत्री बनाना तो समझ में आता है जो बिना कोई विरोध किए आलाकमान के कहने पर सब कुछ करता रहे, पर छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में उद्योग मंत्री जैसा दायित्व भी ऐसे नेता को देना जो अत्यधिक कठिनता के साथ हस्ताक्षर भी कर पाते हों, क्या भावना रही होगी इसके पीछे? विचार कीजियेगा। हालांकि यहां प्रश्न अलग है।@dir_edकी पड़ताल में यह आया है कि अन्य कार्यों के अलावा भ्रष्टाचार के पैसे से ही बस्तर के सुकमा का कांग्रेस कार्यालय बना था, उसी घोटाले के पैसे से, जिसके आरोप में कवासीजी गिरफ्तार हुए हैं। अब इस तथ्य के आलोक में दिल्ली के नये ‘इंदिरा भवन’ पर विचार कीजिये।

विपक्ष में रहने के दौरान@BJP4CGStateलगातार यह कहती रही थी कि कांग्रेस आलाकमान के लिये छत्तीसगढ़ ‘एटीएम’ बना हुआ था। ढाई साल बाद भी मुख्यमंत्री बने रहने देने का मूल्य छत्तीसगढ़ इसी तरह चुका रहा था। तो प्रश्न यह है कि जिस घोटाले के पैसे से सुकमा कार्यालय बना, वह पैसा क्या कांग्रेस के कल उद्घाटित हुए भव्यतम् मुख्यालय में नहीं लगा होगा? इस आशंका के आधार तो है ही। आगे शायद जांच एजेंसियों की विवेचना में हालांकि विस्तार से पता चल पाये।

इधर घोटाले के आरोप में कांग्रेस के आदिवासी नेता गिरफ्तार हो रहे थे, उधर पूर्व मुख्यमंत्री@bhupeshbaghelसमेत तमाम नेताओं की उपस्थिति में भव्यतम कार्यालय का उद्घाटन समारोह दिल्ली में चल रहा था। वहीं ‘इंडियन स्टेट’ से लड़ने का आह्वान भी हो रहा था। तो सुकमा हो या कोटला रोड, दिल्ली… हर जगह पैसे भी आपके ही जायेंगे और जेल भी आप ही जायेंगे, इस विडंबना से आजादी मिलना भी आवश्यक है। हां, अलबत्ता आपका एटीएम न केवल पैसे उगलेगा आलाकमान के लिए बल्कि राज्यसभा की सीटें भी उन्हीं के लिए जायेगी। तब तमाम ‘वाद’ समाप्त हो जायेंगे, बस नाम रहेगा शुक्ला, रंजन, तुलसियों का। कांग्रेस को वोट देते हुए हमेशा ये तथ्य ध्यान में रखें कृपया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *