Holiday list: नये साल की शुरुआत हो चुकी है। अवकाश नियम के मुताबिक राज्य सरकार के तय स्थानीय अवकाश की लिस्ट में से कलेक्टर अपने जिलों में प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय अवकाश को सूचीबद्ध करते हैं। दो अलग-अलग जिलों से स्थानीय अवकाश की सूची जारी की गयी है। जारी आदेश के मुताबिक सक्ती जिले में 14 जनवरी को छुट्टी रहेगी। मकर संक्रांति पर स्थानीय अवकाश होगा। वहीं महानवमी 1 अक्टूबर और गोवर्धन पूजा 21 अक्टूबर को स्थानीय अवकाश होगा।
वहीं बलौदाबाजार में तीन स्थानीय अवकाश गणेश चतुर्थी, महानवमी और वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस पर रहेगी। 27 अगस्त गणेश चतुर्थी, 1 अक्टूबर महानवमी और वीर नारायण बलिदान दिवस 10 दिसंबर को स्थानीय अवकाश रहेगा।