बिलासपुर। छत्तीसगढ़ को चार और कोर्ट मिलने वाले हैं। हाईकोर्ट बिलासपुर की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने प्रदेश में चार एनडीपीएस कोर्ट खोलने की अनुमति दे दी है। दक्षिण बस्तर समेत 4 जिलों में NDPS कोर्ट खुलेंगे।
जारी अधिसूचना के मुताबिक दक्षिण बस्तर समेत 4 जिलों में एनडीपीएस कोर्ट की मंजूरी राज्य सरकार ने दे दी है। हाईकोर्ट ने इसे लेकर एनडीपीएस कोर्ट खोलने की अनुसंशा की थी। अनुशंसा पर राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी की है। दक्षिण बस्तर, रायगढ़, धमतरी और सूरजपुर में ये कोर्ट खुलेंगे, जहां स्पेशल कोर्ट में एनडीपीएस मामलों में सुनवाई होगी।