रायपुर। बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने आज राजधानी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नामांकन में भाग लेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का नामांकन आज शाम 5 बजे डाला जाएगा, और नामांकन प्रक्रिया के बाद कल प्रदेश परिषद की बैठक में नये प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी।
इस मौके पर नितिन नबीन ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि आदिवासी समुदाय को अपराध का मोहरा बनाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल ने एक आदिवासी व्यक्ति का इस्तेमाल अपराध करने के लिए किया और असली मास्टरमाइंड पीछे बैठा है। नितिन नबीन ने यह भी कहा कि कानून इतना मजबूत है कि वह मास्टरमाइंड को भी पकड़ निकालेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि भूपेश बघेल की आदिवासियों के प्रति सोच स्पष्ट है और इस अपराध के असली जनक को कानून पकड़ने में देर नहीं करेगा।