दन्तेवाड़ा/गीदम शुक्रवार को गुड़िया पारा कासोली में सुबह 9_से 10 बजे के बीच मधुमक्खियों ने हमला किया जिसमें गुड़िया पारा निवासी 70 वर्षीय सहदेव नाग को बुरी तरह घायल किया उनके बचाव करने गए बसराम यादव संतु यादव कृष्णा अटामी बल्ली अटामी व अन्य लोगों को भी घायल कर दिया वहीं मौके पर शैलेश अटामी, सोनार यादव धनेश्वर ठाकुर आदि ने तुरंत एम्बुलैंस मंगवाकर अस्पताल भेज दिया