पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख, बोले, किसी भी हाल में दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा..

Spread the love

रायपुर । बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर मुख्यमंत्री ने दुख जताया है। 1 जनवरी की रात 8बजे से ही मुकेश चंद्राकर अपने घर के बाहर से लापता थे। पुलिस इस मामले में जांच कर रही थी। एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी, जिसके बाद संदेही ठेकेदार की सेप्टिक टंकी से पत्रकार का शव मिला। मुख्यमंत्री ने इस मामले में सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर दुख जताया है।

मुख्यमंत्री ने X पर लिखा है कि बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है। मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें।

आपको बता दें कि बीजापुर पुलिस ने मुकेश चंद्राकर की तलाश के लिए एडिश्नल एसपी के नेतृत्व में एक टीम बनायी थी। टीम में कई पुलिस अधिकारी थे, जिन्हें अलग-अलग स्थानों पर भेजा गया था। इस बीच पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सर्च आपरेशन भी चलाया था। पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर भी सर्च कर रही थी। पुलिस ने आखिरी लोकेशन के आधार पर आसपास के क्षेत्र में सर्च आपरेशन चलाया, जिसके बाद एक सेप्टिक टैंक में एक शव मिला।

पुलिस ने शव की शिनाख्त मुकेश चंद्राकर के रूप में की है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक प्राइम सस्पेक्ट बीजापुर के ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बाड़े के सेप्टिक टैंक में लाश मिला है। परिजनों ने दाहिने हाथ पर बना टैटू देखकर लाश की पहचान की। मुकेश चंद्राकर यू-ट्यूब चैनल बस्तर जंक्शन के जरिए पत्रकारिता करते थे। बीजापुर में वो कई टीवी चैनल के लिए भी पत्रकारिता कर चुके थे।

जानकारी के मुताबिक मिरतुर सड़क निर्माण में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के भ्रष्टाचार की पोल खबर के जरिये खोली थी। जानकारी के मुताबिक 120 करोड़ की सड़क में भ्रष्टाचार की खबर प्रसारित करने के बाद जांच बैठायी गयी थी। इसी खबर की वजह से विवाद हुआ था। जिसके बाद ठेकेदार ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर युवा पत्रकार की हत्या करवा दी। एक जनवरी की रात से मुकेश लापता थे। शार्ट्स और टी-शर्ट पहने हालत में अपने साथ ले गए गए थे ठेकेदार के गुर्गे। जिसके बाद अब उनकी लाश मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *