रायपुर। राजधानी रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में चल रही भाजपा की बैठक खत्म हो गई है. बैठक खत्म होने के बाद प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश पंचायत से पार्लियामेंट तक भगवा लहराना है जिस प्रकार से हमने विधानसभा लोकसभा चुनाव जीते हैं और अब त्रिस्तरीय नगरीय चुनाव नगर पालिका चुनाव और पंचायत चुनाव में जितना है. भाजपा कार्यालय में आज नगरीय निकाय चुनाव को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि प्रधानमंत्री का जो सपना है, पंचायत से पार्लियामेंट तक भगवा लहराए वो पुरा होगा. उन्होंने कहा विधानसभा और लोकसभा में छत्तीसगढ़ से प्रचंड जीत बीजेपी को मिली है, इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी जीत होगी. नितिन नबीन ने कहा कि चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को नेतृत्वकर्ता बनाने के लिए चर्चा की जा रही. उन्होंने कहा इस बार की पार्लियामेंट से पंचायत तक भगवा लहराने का सबसे स्वर्णिम मौका आया है, पिछले 1 साल में विष्णु देव सरकार ने जनता से जुड़े मुद्दे को और वादे को पूरा किया है.
निकाय चुनाव के लिए बनेगी कमेटी
नितिन नबीन ने मंत्रिमंडल के विस्तार पर चर्चा को लेकर कहा कि समय आएगा तो इस पर भी चर्चा की जा सकेगी लेकिन अभी निकाय चुनाव पर फोकस किया जा रहा है. उन्होंने कहा आगामी चुनाव को लेकर अलग से कमेटी बनाई जाएगी. अभी प्रदेश स्तर पर भूपेंद्र सवन्नी और सौरभ सिंह को जिम्मेदारी दी गई है, इसके अलावा टीम में और भी सदस्य होंगे. यही नहीं चुनाव के लिए संभाग, जिला और ब्लॉक स्तर पर भी समिति बनाई जाएगी.