मात्र 601 रुपये में 365 दिन के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा

Spread the love

रिलायंस जियो के पोर्टफोलियो में कई ऐसे रिचार्ज प्लान शामिल हैं, जो कॉल, एसएमएस और डेटा ऑफर करते हैं। लेकिन कुछ लोगों को एक्टिव प्लान के साथ ही एक वाउचर प्लान भी चाहिए होता है। ऐसे ही लोगों को ध्यान में रखते हुए कंपनी एक नया 5G वाउचर प्लान लेकर आई है। जिसे आप एक्टिवेट करवा सकते हैं। इसमें 12 महीने की वैलिडिटी के लिए डेटा लाभ मिलता है। आइए इस प्लान की पूरी डिटेल जानते हैं।

जियो के इस प्लान में 12 महीने की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड डेटा लाभ मिलता है, लेकिन इसके एक्टिवेट कराने के लिए जरूरी है कि यूजर के पास पहले से ही कोई प्रीपेड प्लान है। इसकी कीमत 601 रुपये है। खरीदारों को गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध MyJio एप्लिकेशन के जरिये 12 अनलिमिटेड 5G अपग्रेड वाउचर मिलते हैं।

प्लान की अच्छी बात है कि इसमें आप वाउचर को अपने दोस्तों और परिवार को गिफ्ट में भी दे सकते हैं। इस 5G वाउचर को एक्टिव करवाने के लिए पहली शर्त है कि यूजर के पास कोई ऐसा प्लान होना चाहिए। जिसमें कम से कम 1.5जीबी डेटा रोजाना मिलता हो। यह वाउचर उन यूजर्स के लिए एक्टिव नहीं होगा, जो 1 जीबी डेटा प्रतिदिन प्लान चुनते हैं या जिन्होंने जियो का 1,899 रुपये वाला प्लान चुना है।

जियो अनलिमिटेड 5G डेटा वाउचर के साथ कंपैटिबल प्लान की बात करें तो इसका लाभ 199 रुपये, 239 रुपये, 299 रुपये, 319 रुपये, 329 रुपये, 579 रुपये, 666 रुपये, 769 रुपये, 899 रुपये और कुछ दूसरे रिचार्ज प्लान के साथ आसानी से लिया जा सकता है।

अक्टूबर तक पिछले 4 महीनों में सबसे ज्यादा 1.65 करोड़ ग्राहक टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के कम हुए हैं। वहीं, भारती एयरटेल के 36 लाख और वोडाफोन आइडिया के 68 लाख ग्राहक घटे हैं। बता दें, अक्टूबर में जियो का सब्सक्राइबर बेस्ड 46 करोड़ रह गया है। जहां सभी कंपनियों के ग्राहक घटे हैं, तो बीएसएनएल को इस अवधि में जबरदस्त फायदा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *