Train Cancelled : छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 2 ट्रेनें रद्द, जानें वजह

Spread the love

बिलासपुर। अगर आप भी ट्रैन यात्रा का प्लान कर रहे है तो यह खबर आप ही के काम की है। दरअसल छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है। चक्रधरपुर-लोटापहाड़ रेलवे स्टेशन के पास एफओबी गर्डर लांचिंग काम के चलते रेलवे ने यह फैसला लिया है। रेलवे की ओर से दी गई।

मिली खबर के अनुसार चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुवा रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर फूट ओवरब्रिज का गार्डर लगाने एवं चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में अंग्रेज काल में निर्मित पूराने फूट ओवरब्रिज को हटाने सहित अन्य निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके चलते रेलवे ने आज मेगा ब्लाक किया हुआ है। कई ट्रेनों को रद्द किया गय़ा है। इसमें छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 2 ट्रेनें भी शामिल है। वहीं 3 ट्रेनें देरी से अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *