आयकर विभाग को बड़ी कामयाबी : रात के अंधेरे में खड़ी लावारिस कार में मिला 52 किलो सोना, जानिए कौन है इस धन का मालिक?

Spread the love

भोपाल :- राजधानी भोपाल में बीते कुछ दिनों से आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। जिससे शहर में गलत तरीके से पैसे कमाने वालों के बीच अफरा तफ़री मची हुई है। अब गुरुवार – शुक्रवार आयकर विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है। भोपाल के मेंडोरी के जंगल से आयकर की टीम ने करीब 52 किलो सोना बरामत किया है, जिसकी कीमत 40 करोड़ 47 लाख बताई जा रही है। माना जा रहा है कि ये IT रेड भोपाल की अब तक की सबसे बड़ी रेड है।

पुलिस और IT की संयुक्त कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार मेंडोरा में एक लावारिस इनोवा कर खड़ी होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस और आयकर विभाग ने पूरी सावधानी के साथ रात के 2 बजे यहां छापा मारा। इस दौरान कार में 2 बैग मिले जिसमें सोना ही सोना था। आयकर विभाग और पुलिस के 100 कर्मी इस रेड में साथ थे।

कौन है इस धन का मालिक?

माना जा रहा है कि रेड से बचने के लिए इस सोना को ठिकाने लगाने की तैयारी हो रही थी उसके पहले ही इसे पकड़ लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कार ग्वालियर के किसी व्यक्ति के नाम रजिस्टर है। हालांकि यह भी माना जा रहा है कि इस सोने के तार भोपाल के ही किसी पूर्व अफसर से जुड़े हैं।

भोपाल के 49 ठिकानों पर IT ने मारा था रेड

मध्य प्रदेश में बीते तीन दिनों से बिल्डरों के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। पहले ही दिन भोपाल के 49 ठिकानों में IT ने मारा था। जिसमें त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप और ईशान ग्रुप के नाम प्रमुख थे। इस रेड में करीब 10 करोड़ रुपए भी जब्त किए गए थे। आयकर विभाग की कार्रवाई नीलबड़, MP नगर, कस्तूरबा नगर और 10 नंबर मार्केट जैसे स्थान शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *