बीजापुर।बस्तर के बीजापुर जिले से एक बार फिर नक्सलियों की बौखलाहट सामने आई है। बीती रात नक्सलियों ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। मृतक कामेश कुमार कुंजाम को मारकर डालेर के समीप बीच सड़क पर रखा गया है।। मृतक ग्रामीण के पास नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी माओवादी ने पर्चा लिखकर छोड़ा है। वहीं इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। पूरा मामला भैरमगढ़ थाना क्षेत्र का है, फ़िलहाल आधिकारिक पुष्ठी नहीं हुई है।
बौखलाहट में नक्सली
बौखलाहट में नक्सली, आम लोगों को बना रहे निशाना पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक अलग अलग मुठभेड़ में 180 से भी ज्यादा माओवादियों को मौत के घाट उतार चुकी है। नक्सलियों का इलाके में भय समाप्त होने व बौखलाहट में नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों को पुलिस मुखबरी के आरोप में निशाना बनाया जा रहा है। यही वजह है कि कभी सरपंच,तो कभी राजनीतिक दलों से जुड़े जनप्रतिनिधि या शिक्षादूत की हत्या कर दी जाती है। हालांकि नक्सली हत्या से पहले कई बार चेतावनी देते है फिर भी नहीं मानने या मन चाहे काम काज करने पर भी किसी तरह दोषी करार देते और हत्याकांड को अंजाम देते है। भैरमगढ़ थाना क्षेत्र से अंदर होने के चलते डालेर-,हिंगुम -बिरियाभूमि जैसे क्षेत्र के ग्रामीण आज भी नक्सलियों के प्रताड़ना से परेशान रहते हैं। अगर सरकार इन क्षेत्रों में दो से तीन कैंप भी लगा देती है तो,साफ तौर से इस क्षेत्र में सक्रिय माओवादियों को बड़ी नुकसान और सरकार के लिए इन गांवों में स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, आंगनबाड़ी जैसे सुविधाएं आसानी से पहुंचाया जा सकता है।